Sunday, October 23, 2011

प्रश्न कर्ता जिस व्यक्ति के बारे मे प्रश्न करता है उसकी उम्र कितनी है

प्रश्न कुन्डली बनाकर अक्सर प्रश्न कर्ता किस उम्र के व्यक्ति बारे मे चिन्तित है उसके बारे मे जानने के लिये यदि बुध चौथे भाव मा स्वामी हो या तो वह इस भाव मे बैठा हो या देखता हो तो व्यक्ति को बालक के बारे मे चिन्ता होगी जो उम्र मे बारह साल के आसपास का होगा। इसके अलावा चन्द्रमा अगर चौथे भाव मे हो और देखा जाता हो तो व्यक्ति को जवान आदमी के बारे मे चिन्ता करना माना जाता है मन्गल अगर चौथे भाव का मालिक है या चौथे भाव को देख रहा है तो किसी युवक के बारे मे चिन्ता करना माना जा सकता है,शनि गुरु या सूर्य या राहु इस स्थान पर हो तो मानना चाहिये कि किसी बुजुर्ग व्यक्ति के बारे मे चिन्ता की जा रही है। इसके साथ ही यह भी बात ध्यान मे रखने वाली है कि जो प्रश्न कर रहा है उसकी आयु भी देखनी जरूरी होती है अगर शुक्र लगन को या लगनेश को देख रहा हो तो उम्र सोलह साल के आसपास की होती गुरु अगर अपना प्रभाव लगन पर दे रहा हो तो तीस साल के आसपास सूर्य और शनि या राहु देख रहे हो तो प्रश्नकर्ता की उम्र सत्तर साल के आसपास मानी जा सकती है.

No comments:

Post a Comment